Disaster Management: बिहार की नदियों का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, आपदा प्रबंधन ने जारी किया यह खास निर्देश
Disaster Management Department Alert: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद से नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने बृहस्पतिवार को सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.
सभी जिला अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन के प्रमुख अधिकारियों ने बैठक किया और सभी से अलर्ट रहने के लिए कहा गया. गंगा के किनारे बसे गांवों को काफी ज्यादा खतरा है और कई ऐसे गांव है जहां के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे जगह पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.
बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयार (Disaster Management Department Alert)
एसीएस ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने और जलस्तर बढ़ने पर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया. बिहार में अधिकतर नदियों के जलस्तर वृद्धि जारी है जिसके कारण नदियां निचले इलाकों को अपनी चपेट में ले रही हैं. राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में अभी तक बाढ़ को लेकर कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है.
अधिकारियों ने ये भी कहा कि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में गंडक और बूढ़ी गंडक नदी सहित अन्य नदियां या तो अपने खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं या कुछ स्थानों पर खतरे के निशान के करीब हैं. उन्होंने कहा, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ हिस्सों में निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.