Gopalganj: प्रेमिका को मिलने बुलाया फिर पेट्रोल छिटकर लगा दिया आज, अस्पताल में हुई लड़की की मौत
Gopalganj News: गोपालगंज जिला के कटिया थाना क्षेत्र में एक गांव में बुधवार को एक बहुत ही भयंकर घटना घटी। यहां एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को बसवारी में मिलने बुलाया और वहां पर पेट्रोल छिटकर उसकी हत्या कर दी। लड़की को जलते देखकर आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां पर लड़की ने दम तोड़ दिया।
स्वजन्य किशोरी की हत्या की जिम्मेदारी प्रेमी के ऊपर डाल रहे हैं और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस घटना के जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला? (Gopalganj News)
बता दें कि 16 वर्षीय किशोरी किसी लड़के से फोन पर बातचीत करती थी. इसकी जानकारी होने के बाद स्वजन ने किशोरी को फटकार लगाते हुए प्रेमी युवक को फोन कर पूछताछ करते हुए बातचीत करने से मना कर दिया था. इस दौरान प्रेमी ने उसके पिता को फोन कर गाली-गलौज की थी.
किशोरी के रिश्तेदार ने बताया कि प्रेमी युवक ने फोन कर किशोरी को बुलाने के बाद घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बांसवारी में किशोरी के शरीर पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. किशोरी को जलते देखकर आसपास के लोग आग को बुझाने के साथ ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत
करीब 80 प्रतिशत से अधिक जल चुकी किशोरी ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. स्वजन ने किशोरी के प्रेमी पर ही हत्या करने का आरोप लगाते हुए कटेया थाना में इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.