Amrita Pandey Murder Case: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से डिप्रेशन में गई थी एक्ट्रेस
Amrita Pandey Murder Case: भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अमृता पांडे की गला घोटकर हत्या किए जाने का सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुला है और अब पुलिस इस घटना कड़ी की घड़ी जोड़कर हत्या के मोटिव तलासने के बजाय चुप बैठी हुई है। इस घटना के हुए 2 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक इस चर्चित मामले में अपनी सप्लीमेंट्री ओपिनियन नहीं दिए हैं और ओपिनियन मिलते ही पुलिस तेजी से अपना काम करेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
डॉक्टरों की सप्लीमेंट्री ओपिनियन मिलने पर उक्त रिपोर्ट से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का मिलान और विशेषज्ञ की राय ली जानी है। जोगसर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी अबतक घटना बाद दर्ज यूडी केस को हत्या में तब्दील नहीं कर सकी है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला घोंट हत्या करने की बात सामने आने के बाद भी जोगसर पुलिस अबतक इस चर्चित मामले में रहस्यमय चुप्पी साध रखी है। जबकि हत्या बाद कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी।
पुलिस जांच में तब तेजी लाते हुए यह पता कर रही थी कि अन्नपूर्णा अवसाद में क्यों गई, उसका पति किससे ज्यादा करीब हो गया था। जिससे अन्नपूर्णा को सदमा लगा था। वह तो अपने पति से बेइंतहा प्यार किया करती थी।
पति-पत्नी के बीच किसने बना ली थी जगह जिसकी चाहत में चंद्रमणि हो गया था विमुख
फारेंसिक जांच रिपोर्ट में आत्महत्या और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस की चुनौती केस के सच को आइने की तरह साफ करना चुनौती बन गया है। इसके लिए ही डाक्टर से सप्लीमेंट्री ओपिनियन मांगी गई है।
पुलिस इस बीच अन्नपूर्णा की हत्या के मोटिव पर भी माथापच्ची कर निचोड़ निकालने में शुरुआत के कुछ दिनों तक लगी रही, लेकिन अचानक जोगसर की जांच रहस्यमय तरीके से शिथिल पड़ गई। जबकि शुरू में यह दावा करती रही कि पुलिस पता लगा रही है कि अन्नपूर्णा की हत्या से किसे सीधा फायदा होता।
आदमपुर घाट रोड में अमूमन सबकी जुबान पर इस बात को लेकर चर्चा जोर पकड़ ली है कि अन्नपूर्णा का पति चंद्रमणि उसके रहते किसी और के करीब जा चुका था।
हालांकि, चंद्रमणि इस बात को सिरे से इनकार करता है। लेकिन लोग जो दबी जुबान से यह चर्चा कर रहे हैं कि जिसके वह करीब हो गया, उसके लिए उसने मुंबई-दिल्ली एक कर रखा था। उसके इसी रवैये से अन्नपूर्णा से तनावपूर्ण रिश्ते हो गए थे। अन्न्पूर्णा भी मानसिक रूप से असहज हो गई थी।
लोग यह बात भी मोहल्ले में दबी जुबान से बताने लगे हैं कि वो कौन थी जिसके करीब होने पर अन्नपूर्णा मानसिक रूप से असहज हो गई थी। पति भी अब उससे दूरी बनाने लगा था।
अन्नपूर्णा उसका नाम जिंदा रहते सार्वजनिक इसलिए नहीं कर पा रही थी कि उसका नाम उजागर करते ही उसे भय था कि पारिवारिक तानाबाना भी ध्वस्त हो जाएगा।
Also Read:Bihar News: जानिए कौन है मनीष वर्मा जिपर नीतीश कुमार ने जताया है भरोसा, दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
हालांकि लोग उसका नाम अब खुलकर लेने लगे हैं। लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट हत्या की बात सामने आने के बाद भी अबतक किसी संदेही को नहीं पकड़ने या कार्रवाई में तेजी लाने के बजाय चुप्पी साध लेने पर सवाल उठाने लगे है।