देश की पहली ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर बनी बिहार की Manvi Madhu Kashyap, देश में रोशन की बिहार का नाम
Manvi Madhu Kashyap: मंगलवार को बिहार सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट जारी किया गया और इसमें तीन ट्रांसजेंडर पहली बार सब इंस्पेक्टर बने. आपको बता दे 1275 अभ्यर्थी इसबार सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में पास हुए हैं और इस बार इन अभ्यर्थियों को कड़ी मस्ताकत से सफलता मिली है।
बिहार के बांका की रहने वाली मानवीय मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर बनी है। आपको बता देते हैं ट्रांसजेंडर में दो ट्रांसमैन है और मन्नू अकेली ट्रांस वूमेन है।
‘मैं CM नीतीश कुमार का धन्यवाद करती हूं…'(Manvi Madhu Kashyap)
रिजल्ट घोषित होने के बाद मानवी मधु कश्यप ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे यह बात बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरा बिहार SI में सेलेक्शन हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अपने गुरु रहमान सर और माता-पिता का धन्यवाद करती हूं।
मानवी बोलीं- यहां तक पहुंचना आसान नहीं था
मानवी मधु कश्यप ने अपने संघर्ष पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मानवी ने कहा कि मेरे लिए यह सफर मुश्किल भरा रहा है। हालांकि, मेरे माता-पिता और गुरु ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया। इस कारण में यहां तक पहुंच पाईं हूं।