Bihar Police SI Result: बिहार दरोगा का रिजल्ट हुआ जारी, तीन ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थी हुए सफल

Bihar Police SI Result: बिहार दरोगा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस बार सब इंस्पेक्टर परीक्षा में 1275 अभ्यर्थी पास हुए हैं जिसमें दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है. आपको बता दे 822 पुरुष और 450 महिलाएं समिति इन ट्रांसजेंडर उम्मीदवार इस बार पास हुए हैं और परिणाम 10 महीना के भीतर जारी किए गए. सितंबर 2023 में दरोगा के 1275 पदों के लिए बहाली निकली गई थी और मुख्य परीक्षा 2024 में आयोजित हुई थी.
5.35 लाख उम्मीदवार हुए थे उपस्थित (Bihar Police SI Result)
इस दारोगा भर्ती परीक्षा में कुल 5.35 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के बाद चुना गया है. कुल अभ्यर्थियों में से 7,623 उम्मीदवारों ने मुख्य लिखित परीक्षा पास की थी. जिसके बाद उनका दस्तावेज सत्यापन 10 से 19 जून तक पटना में हुआ. इसमें से 835 उम्मीदवार अनुपस्थित थे.
Also Read:Viral News: यहां अपनी बेटी से शादी कर लेता है पिता, फिर मनाता है सुहागरात, बेहद अजीब है परंपरा
PET के लिए चुने गए थे 3727 उम्मीदवार
दस्तावेज सत्यापन में 6788 उम्मीदवार उपस्थित थे. इसके बाद, 3727 उम्मीदवारों को अंतिम चयन यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया था. जिसमें से अंतिम चरण परीक्षाओं और मूल्यांकन के बाद आज कुल 1275 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.