Bihar News: बिहार के इस पूर्व मंत्री की यौन शोषण मामले में बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने पोक्सो एक्ट के तहत जारी किया मंत्री के खिलाफ वारंट
![Bihar](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/07/09_07_2024-court_order_23755264_m.webp)
Bihar: युवती से यौन शोषण करने के मामले में बिहार के पूर्व मंत्री बृषिण पटेल के विरुद्ध विशेष पाक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया है। पिछले साल कुंडली थाना क्षेत्र के एक युवती ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसमें नौकरी दिलाने के नाम पार्वती से यौन शोषण करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था।
Bihar: इस मंत्री की बढ़ी परेशानी
मंत्री की इस मामले में परेशानी बढ़ती जा रही है और लगातार उनके तरफ से कैसे कमजोर होता जा रहा है। आपको बता दे कि इसके अंतर्गत परेशानी बढ़ने लगेगी।
Also Read:Viral News: यहां अपनी बेटी से शादी कर लेता है पिता, फिर मनाता है सुहागरात, बेहद अजीब है परंपरा
विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि विशेष कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के बाद इसे संज्ञान में लिया था। विशेष कोर्ट ने आरोपित पूर्व मंत्री को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था। समन पर उपस्थित नहीं होने पर विशेष कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
5 Comments