Bihar: बिहार में अब नहीं बचेंगे लापरवाह मास्टर,एस सिद्धार्थ नें बनाया नया प्लान,पलक झपकते पकड़ाएंगे टीचर

Bihar: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने छात्रों की नोटबुक को अपनी निगरानी का सबसे बड़ा हथियार बनाया है। सिद्धार्थ का मानना है कि नोटबुक से पता चलेगा कि शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं और बच्चे क्या सीख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एस सिद्धार्थ ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर नजर रखने का यह अनोखा तरीका निकाला है। इसके तहत शिक्षा विभाग के अधिकारी जब भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तो सिर्फ हाजिरी ही नहीं देखेंगे, बल्कि छात्रों की कॉपियां भी चेक करेंगे।
नोटबुक बताएगा मास्टर साहब ने क्या किया (Bihar)
कॉपियों से यह पता लगाया जाएगा कि शिक्षक रोजाना क्या पढ़ाते हैं, कितना पढ़ाते हैं, बच्चों को कितना काम देते हैं और बच्चे कितना पढ़ते हैं। इससे यह भी पता चलेगा कि कक्षा में कुल कितने घंटे पढ़ाई हुई है। सिद्धार्थ के इस कदम से शिक्षकों की जवाबदेही तय होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे शिक्षकों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। अधिकारी छात्रों की कॉपी देखकर यह आंकलन कर सकेंगे कि शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं और कितना पढ़ा रहे हैं। सिद्धार्थ के इस तरीके से स्कूलों में शिक्षकों द्वारा समय बर्बाद करने की शिकायतें भी दूर हो सकती हैं। साथ ही जो शिक्षक तय मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
अलग अंदाज में कर रहे काम
बता दें कि है कि एस सिद्धार्थ ने अपर मुख्य सचिव का पद संभालते ही अपने काम से सबको प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने भोजपुर के बिहिया में एक स्कूल में छापा मारकर स्कूल के समय में बच्चों को सड़क पर घूमते हुए पकड़ा था। इससे पहले वे पटना से आरा लोकल ट्रेन से गए थे। राजधानी पटना में शनिवार को उन्होंने स्कूल के समय के बाद रिक्शा पर सवार कुछ बच्चों को रोका और उनसे सवाल किए। उनके इस अंदाज से जहां एक तरफ हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ एक सकारात्मक संदेश भी गया है।