Lalu Yadav: मोदी सरकार को लेकर लालू यादव ने कर दिया ऐसा दावा, दिल्ली तक मच गई खलबली, जानें क्या कहा ऐसा

Lalu Yadav: लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर हमलावर हो रहे हैं।एक बार फिर से लालू यादव ने कहा है कि मोदी सरकार यह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और गठबंधन टूट जाएगा।लालू यादव का कहना है कि इसी साल अगस्त के बाद सरकार गिर जाएगी।
आरजेडी को तेजस्वी आगे बढ़ाएंगे: Lalu Yadav
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद को आगे ले जाने का काम तेजस्वी यादव पर है और वह पार्टी का अच्छे से निर्वहन करेंगे। पार्टी अपनी विचारधारा से आगे बढ़ेगी और उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
मोदी का तीसरा कार्यकाल काफी कमजोर: लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रचारित किया गया था कि मोदी को कोई परास्त नहीं कर सकता है। मोदी का तीसरा कार्यकाल उनके पूर्व के दो कार्यकाल की तुलना में काफी कमजोर है। संसद में मोदी का मजबूत विपक्ष से मुकाबला हो रहा है। वैसे लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अफसोस करने की जरूरत नहीं है।