Bridge Collapsed: लगातार टूट रहे पुलों के जिम्मेदार है तेजस्वी यादव? अशोक चौधरी ने किया बड़ा दावा , खोल दी पोल
Bridge Collapsed : बिहार में लगातार पुल धराशाई हो रहे हैं जिसके बाद से विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही है. बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए जा रहे बयानों का पलटवार किया है.
गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भी भाग पहला राजद के पास था और तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे. तेजस्वी यादव बताएं कि पुल क्यों टूट रहा है वह इसका सही कारण नहीं बता रहे हैं बल्कि अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं.
आपको बता दे कि बिहार में कई पुल अभी तक टूट चुके हैं जिसके बाद से तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता भी लगातार भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी पर निशाना साथ रहे हैं.
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
डेढ साल वाले 20 दिन वाले से सवाल कर रहे हैं (Bridge Collapsed )
अशोक चौधरी ने कहा कि जब से जेडीयू के पास यह विभाग आया है तो उसके बाद चुनाव था. अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है? जिम्मेदारी 20 दिन वाली पार्टी है या डेढ़ साल से जिसके पास है वो इसके लिए जिम्मेदारी है? अशोक चौधरी ने कहा कि किशनगंज में जो पुल गिरा उसे राजद के सांसद रहे स्व. मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बनवाया था.