Patna Metro के निर्माण में बाधा बन रहे इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर, PMCH के पास के इस मंदिर को भी हटाने का आदेश
Patna Metro News: पटना में मेट्रो रेल परियोजना के दो कॉरिडोर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है लेकिन कई इलाकों में इसके स्ट्रक्चर में बाधा आ रहा है जिसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पहाड़ी पर स्थित पटना मेट्रो परियोजना में बांधा बन रहे सभी निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए कई मकानों को भी चिन्हित किया गया है.
PMCH के पास राधाकृष्ण मंदिर हटेगा (Patna Metro News)
पीएमसीएच के पास भी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन इस अधिग्रहित जमीन पर चार मेडिकल दुकानें और एक राधाकृष्ण मंदिर है, जिसे भी हटाया जाना है. इसके अलावा मीठापुर बायोडक्ट मेट्रो स्टेशन के लिए अधिग्रहित जमीन पर भी स्ट्रक्चर बना हुआ है.
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
पटना डीएम ने दिया आदेश
पटना मेट्रो के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन पर बने ढांचों को हटाने के लिए पटना डीएम ने भू-अर्जन अधिकारी और मेट्रो अधिकारियों को संबंधित विभाग और मकान मालिकों से बात कर मामले को सुलझाने को कहा है. डीएम ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक की और पटना सदर एसडीओ को भी मकान तोड़ने के काम में सहयोग करने को कहा है.