Ashwini Choubey: अश्विनी चौबे ने साधा नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी पर निशाना, इस बात को लेकर है नाराज
Ashwini Choubey: भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं और इस दौरान भाजपा और एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने एकजुटता दिखाइ हैं। लेकिन वहीं विपक्ष के लोगों का सपना था कि ओम बिरला आगे नहीं बढ़े और उन्हें लोकसभा स्पीकर का पद नहीं मिले।
बुधवार को उन्होंने स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने अपने राजनीतिक सरोकार के बार में कहा कि अभी पांच साल तक वे राजनीति में सक्रिय बने रहेंगे, लेकिन इस दौरान वे चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे। सामाजिक राजनीति में रहकर जयप्रकाश नारायण की राह पर चलकर एक कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने भागलपुर को अपनी जन्मभूमि तो बक्सर को अपनी तपोभूमि बताई। उन्होंने कहा कि 1974 के जेपी आंदोलन के 50वें साल में प्रवेश करने को लेकर मंगलवार से दिल्ली में स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ हो चुका है। यह कार्यक्रम लगातार एक साल तक चलेगा। तत्कालीन इंदिरा गांधी की तानाशाही सरकार ने सभी पर अत्याचार किए थे। जेपी आंदोलन में मैं फुलवारी शरीफ जेल में था। वहां मैंने सत्याग्रह शुरू किया तो मेरे उपर काफी अत्याचार किए गए।
‘मुख्यमंत्री का चेहरा केंद्र तय करेगा’ (Ashwini Choubey)
चौबे ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व में लड़ा जाए। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। घटक दलों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री का चेहरा केंद्र तय करेगा।