बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Babadham Prasad Rate: बाबा धाम जाने वालों के लिए सामने आई बड़ी खबर,पेड़ा-चूरा के साथ लाचीदाना का नया रेट जान लीजिए

Babadham Prasad Rate:  झारखंड के देवघर में हर साल सावन के महीने में मेला लगता है और इस मेले में देश दुनिया से लोग जाते हैं। जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई तरह के प्रयत्न करता है और इस दौरान और व्यवस्था से बचने के लिए भी उपाय किया जाता है।

इस साल भी जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है और भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किया जा रहा है।वहीं, उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल ने पेड़ा, चूरा और ईलायची दाना की उपलब्धता, गुणवत्ता और रेट निर्धारण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। साथ ही इसको लेकर निर्देश भी जारी किया है।

ट्रेड लाइसेंस और फूड लाइसेंस (Babadham Prasad Rate)

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी अनुसार, मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस और खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसाद उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। दुकानदारों को निर्धारित दरों का ही पालन करना होगा। जिला प्रशासन द्वारा अधिक वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले होगी बंपर बहाली, 4.72 लाख पदों पर नियुक्ति करने वाली है नीतीश सरकार

श्रावणी मेला में प्रसादों का रेट

पेड़ा: ( 800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी) 400 रुपये
पेड़ा: ( 700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी) 370 रुपये
चूरा: रायपुर चूरा 5400 रुपये प्रति क्विंटल ( 60 रुपये किलो )
चूरा: वर्द्धमान चूरा 4600 रुपये प्रति क्विंटल ( 50 रुपये किलो )
ईलायची दाना: 80 रुपये किलो

सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

मेले के दौरान दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित रूप से सफाई करनी होगी और डस्टबिन की व्यवस्था भी करनी होगी। मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button