Bihar Jobs: बिहार में आने वाली है नौकरी की भरमार, JDU नें किया बड़ा ऐलान
Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में एक बार फिर से नौकरियों की बहार आने वाली है। उन्होंने कहा कि नितेश सरकार ने अपने वादे के अनुसार अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिया है और आने वाले समय में और भी बहाली आने वाली है।
इन 3 विभागों में होगी बंपर सरकारी भर्ती (Bihar Government Jobs)
राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन तीन लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में तैयारी पूरे जोरों पर है। इन नौकरियों के तहत सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व गृह विभाग में होनी है।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
इन विभागों में भी निकलेगी वैकेंसी (Bihar News)
इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लघु जल संसाधन व कृषि विभाग आदि में भी नौकरियां होनी है। वहीं सरकार लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर भी तेजी से काम कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत बिहार के करीब 94 हजार परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए गए हैं।