Saayan Kunal: जाने कौन है शांभवी चौधरी के पति? पूर्व आईपीएस ऑफिसर के हैं बेटे

Saayan Kunal : बिहार का समस्तीपुर लोकसभा सीट ईश्वर काफी चर्चा में रहा है क्योंकि यहां देश की सबसे कम उम्र की लड़की सांसद बनी है। शम्भवी चौधरी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी है।चुनाव के पहले से ही वो काफ़ी सक्रिय नजर आ रही हैं।
शांभवी की जीत में कई लोगों का योगदान माना जा रहा है। इसमें सबसे अहम योगदान शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल का माना जा रहा है। सायन कुणाल एक जिम्मेदार पति की तरह हमेशा शांभवी के साथ खड़े नजर आते हैं। तो चलिए आज आपलोगों को बताते हैं कि सायन कुणाल कौन का काम करते हैं? उनकी क्वालिफिकेशन और डिग्री और क्या है?
सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? (Saayan Kunal Job)
सायन कुणाल का जन्म 18 अगस्त 1996 को हुआ है। वह एक उद्यमी, समाजसेवी और लेखक हैं जो ज्ञान निकेतन स्कूल के वर्तमान डायरेक्टर भी हैं। सायन कुणाल बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। बता दें कि सायन कुणाल पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुनाल के बेटे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर पटना जलजमाव 2019 और कोविड-19 संकट के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा की थी ।
सायन कुणाल की क्वालिफिकेशन
सायन कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के प्रतिष्ठित ज्ञान निकेतन स्कूल से की। अपनी उद्यमशीलता की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में प्रवेश लिया जो उनके दफ्तर के पास ही था। उन्होंने 2019 में बीबीए, एलएलबी (एच), सुम्मा कम लाउड डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्हें कई अवसरों पर राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है।