Bihar में बेरोजगारी दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने शुरू की नई योजना, बेरोजगार युवक बनेंगे उद्योगपति
Bihar Government New Scheme: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 18 से 50 साल के बेरोजगार लोगों को रोजगार परक बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अब 50% अनुदान राशि दिया जाएगा। आपको बता दे 50% अनुदान राशि के साथ ही उन्हें ऋण भी दिया जाएगा।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदक बिहार के अस्थाई निवासी होना जरूरी है। इसके तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और बिहार की महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दिया जाएगा।
आपको बता दे इस योजना के लिए अप्लाई आप तभी कर सकते हैं जब आपकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच हो।इसके लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी और साथ ही आपको बिहार का स्थाई युवक होना भी जरूरी है।
खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं युवा (Bihar Government New Scheme)
आवेदक को अपनी खुद की फार्म या कंपनी स्थापित और पंजीकृत करनी होगी। विकल्पों में स्वामित्व साझेदारी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संरचनाओं शामिल है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। विभागीय निर्देश के आलोक में आवेदकों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय