Sonakshi-Zaheer Wedding: बिहार में शुरू हुआ सोनाक्षी सिन्हा के शादी का विरोध, विरोधी बोले-‘बिहार में घुसने नहीं देंगे…
Sonakshi-Zaheer Wedding: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से शादी कर चुकी है और उनके शादी में कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हुए थे. हालांकि कुछ लोग सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों को कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी करके अच्छा नहीं किया और इसका विरोध हो रहा है. बिहार में भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी के खिलाफ आवाज उठने लगी है और लोग जमकर उनका विरोध कर रहे हैं.
पटना में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के खिलाफ लगे पोस्टर्स भी नजर आए हैं। ये पोस्टर हिन्दू शिवभवानी सेना द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देता है।
पोस्टर में और क्या लिखा गया? (Sonakshi-Zaheer Wedding)
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें नहीं तो अपने बेटे लव और कुश के साथ-साथ घर का नाम ‘रामायण’ भी बदल दें। सोनाक्षी सिन्हा को हिन्दू शिवभवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी।
बता दें कि पोस्टर में लव कुमार सिंह ‘रुद्र’ के नाम का भी जिक्र किया गया है, जो हिन्दू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताए जाते हैं।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
चर्चित एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने 23 जून को जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज की। वह लंबे समय से जहीर के साथ रिलेशनशिप में थीं। शादी के बाद लैविश रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।