Bihar Weather: बिहार में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने बताइ मानसून आने की कंफर्म तारीख
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/06/images-2024-06-20T093719.361.jpeg)
Bihar Weather: राजधानी पटना समेत पुरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है और बढ़ते गर्मी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ऐसे में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के माने तो 22 23 जून से बिहार में मानसून का डेट फाइनल है और बिहार में झमाझम बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश आने से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का गिरावट हो सकता है और इससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। तापमान में गिरावट होने से गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
गुरुवार को दक्षिण बिहार का मौसम (Bihar Weather)
गुरुवार को पटना समेत दक्षिणी भागों में मौसम गर्म रहने की संभावना है। पटना सहित औरंगाबाद, गया, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा व नवादा में गर्म व आर्द्र दिन रहने की संभावना है।
राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है और बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी इसके साथ ही साथ मौसम भी काफी सुहावना रहेगा. तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.