Heat Wave in Bihar: बिहार में गर्मी ने अभी तक 25 लोगों की ली जान, मानसून को लेकर सामने आया नया अपडेट, देखें

Heat Wave in Bihar: बिहार में गर्मी के वजह से हाहाकार मचा हुआ है और बढ़ती गर्मी कई लोगों की जान ले चुकी है. मंगलवार को लू के वजह से अभी तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. 50 से अधिक लोग विभिन्न अस्पताल में भर्ती हुए हैं. रोहतास में साथ गया में तीन जहानाबाद में दो औरंगाबाद में 7 आरा में चार शेखपुरा और बक्सर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. कई लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि अभी होगी.
गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है और मौत ज्यादा होने लगे हैं. गर्मी के सितम की वजह से लोग काफी परेशान है और लोग बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
अर्धसैनिक बल के जवान की हुई मौत (Heat Wave in Bihar)
खड़गपुर से अर्धसैनिक बलों के लिए रिजर्व स्पेशल ट्रेन से गया जंक्शन पहुंचे सीआरपीएफ जवान शिवपाल सिंह (50 वर्ष) अचानक अचेत होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। रेलवे की मेडिकल टीम ने जांच में प्रथम दृष्टया अत्यधिक गर्मी से मौत की पुष्टि की है। जवान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी थे.
44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इधर, राजधानी समेत प्रदेश में जारी भीषण गर्मी व लू के बीच राहत की खबर है। दक्षिण पश्चिम मानसून के पूर्णिया के रास्ते प्रदेश में तीन से चार दिनों में प्रवेश की स्थितियां बनी हुई हैं। 20-24 जून के बीच आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।