बिहारब्रेकिंग न्यूज़

KK Pathak के जाने के बाद भी कम नहीं हुई शिक्षकों की मुश्किलें, अब जारी हुआ यह नया फरमान

KK Pathak: शिक्षा विभाग से KK पाठक का ट्रांसफर तो हो गया है लेकिन अभी शिक्षकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और दिन प्रतिदिन नए-नए फरमान जारी हो रहे हैं। नए ACS के आने के बाद और भी कई तरह के फरमान जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ रही है।

बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन के लिए कई तरह की नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है और बच्चों के लिए विभिन्न तरह का नई-नई योजना ले जा रहे हैं ताकि बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और वह अच्छे से पढ़ाई कर सके।

शिकायत के प्रकार और नंबर (KK Pathak)

वाट्सएप नंबर 9229206201 पर विद्यालय के भवन की स्थिति, निर्माण कार्य की गुणवत्ता, बेंच-डेस्क की उपलब्धता, चारदीवारी, वाट्सएप नंबर 9229206202 पर विद्यालय के समय पर खुलना, प्रधानाध्यापक व शिक्षक की उपस्थिति, विद्यालय की समय-सारणी, वर्ग कक्ष का संचालन, कंप्यूटर लैब की उपलब्धता, पुस्तकालय की उपलब्धता, प्रयोगशाला, खेल सामग्री से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।

Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय

वहीं, वाट्सएप नंबर 9229206203 पर एमडीएम की आपूर्ति व गुणवत्ता, किचन शेड, गैस चूल्हा, थाली-ग्लास, प्रत्येक शुक्रवार को अंडा, मौसमी फल का वितरण और किचन की साफ-सफाई, वाट्सएप नंबर 9229206204 पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button