Bihar Politics: क्या पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे नीतीश कुमार के बेटे निशांत? तेज हुई चर्चा, जाने क्या है सच्चाई

Bihar Politics: नीतीश कुमार के बेटे पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे इस बात को लेकर पहले से ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल चल रहे हैं। वही JDU की कई नेताओं ने इसको लेकर कयास को और ज्यादा तेज कर दिया है। कई बड़े नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत को पॉलिटिक्स में आना चाहिए।
चर्चा तो काफी लंबे समय से चल रही थी कि नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आ सकते हैं लेकिन अब जदयू के कई बड़े नेता नीतीश कुमार के बेटे को JDU में आने को लेकर मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह काफी ईमानदार है और उन्हें पॉलिटिक्स में जरूर एंट्री लेनी चाहिए क्योंकि इस समय उनकी जरूरत पार्टी को है।
क्या निशांत की होगी पार्टी में एंट्री? (Bihar Politics)
राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयाेग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सोमवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपने पुत्र को जदयू की मुख्य धारा की राजनीति में शामिल करें। उनके पोस्ट पर बहुतायत टिप्पणी इस मांग के पक्ष में है।
उन्होंने कहा कि सादगी पसंद निशांत सक्रिय राजनीति के माध्यम से राज्य की बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्हें निश्चित रूप से राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू में पहले से अच्छे नेता मौजूद हैं। अगर निशांत शामिल होते हैं तो यह दल के लिए और अच्छा होगा।
विकल के पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले एकाध लोगों ने कहा है कि निशांत को जदयू की नेतृत्वकारी टीम में शामिल करने की मांग परिवारवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने वाली है। लेकिन, अधिसंख्य टिप्पणी में विकल की मांग का समर्थन किया गया है।