Kanchanjunga Express Accident: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, अभी तक पांच लोगों की मौत
Kanchanjunga Express Accident: बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. सूत्रों की माने तो आने वाले समय में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है और फिलहाल इंडिया NDRF और एसडीआरएफ बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
मरने वालों की संख्या 8 हुई (Kanchanjunga Express Accident)
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है और ट्रेन के डब्बे में 25 से 30 लोग हैं जो कि अभी बुरी तरह से घायल है.
अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पीएम मोदी ने जताया दुख
रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है. जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.