Bihar: बिहार में गर्मी ने मचाया त्राहिमाम, आपदा जैसे हुए हालात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों को दिया यह निर्देश
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में गर्मी और हीट वेव को देखते हुए मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी जिलाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने पूरे प्रदेश में निर्वात बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अस्पतालों को अलॉट रहने का आदेश दिया है इसके साथ ही दवाई भी उपलब्ध रखने का आदेश दिया है.
नीतीश कुमार ने दिया बड़ा आदेश (Bihar)
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि भीषण गर्मी और हीट वेव की आपदा जनक स्थिति देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी जिलाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
बिहार के संवेदनशील जगहों पर पानी के टैंकर रखकर पर्याप्त पानी का व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है इसके साथ ही भूजल स्तर पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही बेसन गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा जरूरी दावों को पर्याप्त सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. गांव हो या शहर सभी जगह पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.