PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद इतनी जल्दी क्यों आ रहे हैं बिहार? क्या होने वाला है कोई बड़ा फैसला, जानें

PM Modi Nalanda Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 19 जून को राजगीर अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मेरी जानकारी के अनुसार वह नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित कैंपस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी का आगमन संभावित है।
लेकिन अब लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है की शपथ ग्रहण के 10 दिन बाद ही वह बिहार क्यों आ रहे हैं? क्या इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे? क्या कोई बड़ा फैसला होने वाला है लेकिन अब यह तो दौरा के बाद ही पता चलेगा।
पढ़ें पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम (PM Modi Nalanda Visit)
इस दौरान वे देश विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी की राजगीर यात्रा बनारस से शुरू होगी। वे 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से साढ़े 08 बजे, गया के लिए उड़ान भरेंगे। जहां गया एयरपोर्ट पर उनका सवा 09 बजे आगमन होगा। इस दौरान गया एयरपोर्ट से ही पुनः 09 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकाप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा। जहां नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकाप्टर 9 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा।
हेलिपैड से वे अपने काफिले के साथ विवि कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में 10 बजे पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का विधिवत उदघाटन करेंगे। इस दौरान 10 बजे से साढ़े 11बजे तक के बीच आयोजित कुल डेढ़ घंटे के समारोह में, पीएम मोदी शिरकत करेंगे।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
वहीं वे नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे। फिर समारोह के समाप्ति के बाद 11बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी हेलिकाप्टर से गया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजगीर में पहली बार आगमन हो रहा है।
One Comment