KK PATHAK के जाने के बाद भी कम नहीं हुई शिक्षकों की टेंशन, फिर से आया नया फरमान, अब शिक्षकों को करना होगा यह काम
KK PATHAK: बिहार के विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षकों के ई शिक्षा कोष से उपस्थिति दर्ज करने के लिए तैयारी में जुट गया है। अप पर उन्हें दो बार अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। पहली बार जब वह विद्यालय में प्रवेश करेंगे तब और दूसरी बार जब वह अवकाश के बाद विद्यालय से जाएंगे तब। दोनों समय में उन्हें उपस्थिति हर हाल में दर्ज करनी है।
शिक्षा विभाग के इस आदेश से स्कूल छोड़कर भागने वाले शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। इसको लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण के अलावा जिन शिक्षकों का टीचर आईडी नहीं बना है उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि उनका हाजिरी बनाए जा सके।
शिक्षकों के लिए आया नया आदेश (KK PATHAK)
विभाग ने 25 जून से जिले के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षा कोष एप से बनाने का निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि आगे चलकर बच्चों की भी हाजिरी इसी से लगेगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है।
Also Read:जमीन के बदले नौकरी मामले में अब तेज प्रताप भी जा सकते हैं जेल, जानिए क्या है पूरी खबर
निर्देश के आलोक में विभाग तैयारी में जुट चुका है। नए तरीके से शिक्षकों की हाजिरी बनाने को लेकर जो गाइडलाइन जारी किये गए हैं उसके मुताबिक प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षा कोष एप डाउनलोड करने और उसे टीचर आइडी से लाग-इन करने को कहा है। जिस शिक्षकों के पास पूर्व से टीचर आइडी नहीं है वह उसे विद्यालय से प्राप्त कर लेंगे।
फोटो के साथ बनेगी हाजिरी
इस एप की खास बात यह है कि स्कूल में प्रवेश करने के समय जब शिक्षक स्कूल इन बटन क्लिक करेंगे तो उसके मोबाइल का कैमरा सेल्फी मोड में खुल जाएगा। तत्पश्चात कैप्चर एवं कंफर्म बटन के माध्यम से उनकी उस दिन की हाजिरी फोटो के साथ बन पाएगी।