Bihar :जीतन राम मांझी ने राजद पर बोला बड़ा हमला, बोले- अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव करते हैं थेथरई…
Bihar: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था और अपने जाति के लोगों का ज्यादा हत्या होने का जिक्र किया था जिस पर जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है और कहा है कि तेजस्वी यादव थेथरई करते हैं. उनको पहले सही से मामले की जानकारी रखनी चाहिए तब बोलना चाहिए. चेतन मामा जी ने कहा कि लालू परिवार को ला एंड ऑर्डर पर बात करने का अधिकार नहीं है चाहे तेजस्वी हो या लाल. दोनों को अपराध के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका पुराना इतिहास सबको पता है.
अपराध पर हो तुरंत कार्रवाई (Bihar)
जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी यदि अपराध की संख्या बड़ी है तो उसे पर कार्रवाई हो रही है और तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. लालू परिवार के समय में एक्शन तो दूर की बात है उल्टा अपराधी के घर जाते थे और वहां चाय पीकर नेविगेशन किया जाता था. लेकिन अब ताकत नहीं है कि कोई ऐसा कर सके.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं वह सही नहीं कह रहे हैं और 2005 के पहले के कार्यकाल को याद कर आज भी बिहार की जनता कहां पर जाती है. हाला की जनसंख्या बड़ी है और कोई ना कोई घटना भी हो जाती है लेकिन फिर भी इस पर कार्रवाई होता है.
जीतन राम मांझी का गया में हुआ जोरदार स्वागत
केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार जितेंद्र राम मांझी अपने गृह जिला गया पहुंचे और वहां पर उनका जमकर स्वागत हुआ. दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत किया और कहा कि हम गया के विकास पर ध्यान देंगे.