Bihar Weather: बिहार के लोगो को फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए राज्य में कब मानसून देगा दस्तक
Bihar Weather: बिहार में गर्मी के वजह से लोगों का बुरा हाल है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच बिहार के मौसम को लेकर आपदा विभाग ने एक रिपोर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले सप्ताह तक बिहार के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बिहार का कई जिला हीट वेव की चपेट में आएगा.
बिहार में मानसून सक्रिय होने से ठीक पहले गर्मी का प्रचंड कर देखने को मिल रहा है और मौसम विभाग की ओर से 16 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार में दो-तीन दिन तक हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी और उत्तर बिहार में इस अवधि में मौसम सूखा रहेगा. अगले 5 दिनों में 38 से 42 डिग्री के बीच पर रहने का अनुमान बताया गया है.
पटना में गर्मी का तांडव (Bihar Weather)
बिहार की राजधानी पटना की अधिकतर जिलों में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है. वहीं बुधवार को राजधानी पटना सहित 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेट अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है. 15 जून से प्रदेश के कुछ जगहों पर चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो जाएगी.
बिहार के लोगों का बदन चल रहा है राजस्थान का हवा
राजस्थान समेत पटना जिले में राजस्थान के मरुस्थल से आने वाली गर्म पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. गर्म हवा के वजह से लोगों का बदन चल रहा है और पटना का तापमान 45 डिग्री गया का 44 डिग्री छपरा का 42 डिग्री गोपालगंज का 43 डिग्री राजगीर का 44 डिग्री औरंगाबाद का 45 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
15 के बाद मानसून देगा दस्तक
मौसम विभाग की ओर से मानसून की सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है और 15 से 16 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलों की अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश होगी. यहां 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और गर्मी बढ़ने से दोपहर के वक्त में लोगों को निकालने में परेशानी होगी.