पटना साहिब के नतीजे से पहले आएगा पाटलिपुत्र का परिणाम, क्या फिर से राजधानी में कमल खिलेगा? देखिए एक रिपोर्ट
पटना साहिब के नतीजे से पहले आएगा पाटलिपुत्र का परिणाम, क्या फिर से राजधानी में कमल खिलेगा? देखिए एक रिपोर्ट
कल यानी की 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। सुबह 7 से मतगणना शुरू हो जाएगी। पटना की दो लोकसभा सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब के नतीजे पर लोगों की नजर टिकी हुई है।
आपको बता दे कि पटना साहिब के मतदाताओं को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का परिणाम सबसे पहले आएगा। उसके बाद पटना साहिब के मतदाता नतीजे के लिए थोड़ा सा इंतजार करेंगे।
मतगणना के दौरान 27 राउंड की गिनती होगी। जिसमें इसके बाद दोनों लोकसभा का रुझान सामने आ जाएगा। पटना साहिब की जनता को थोड़ा इंतजार इसलिए करना होगा क्योंकि दीघा विधानसभा क्षेत्र की गिनती पूरी होने के बाद ही पटना साहिब का नतीजा घोषित किया जाएगा।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर दोनों ही लोकसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। एक बार में सिर्फ 14 बूथों के ईवीएम की गिनती होगी। वैसे तो पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से 388 बूथों की गिनती 27 चक्रों में पूरी हो जाएगी। लेकिन दीघा विधानसभा क्षेत्र में 439 बूथ है। जिनकी गिनती 31 चक्र के बाद पूरी होगी। चार राउंड के नतीजे का इंतजार के बाद अंतिम परिणाम सामने आएगा।
ठीक वैसे ही पाटलिपुत्र सांसद दिए क्षेत्र में सबसे अधिक बूथ है। 396 बूथों की गिनती 28 राउंड में पूरी होगी। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले पालीगंज लोकसभा क्षेत्र की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी। उसके बाद विक्रम विधानसभा के 24, दानापुर और मनेर विधानसभा के एक साथ 25 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी। उसके बाद मसौढ़ी के 27 और फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के 28 राउंड की गिनती के बाद ही अंतिम परिणाम सामने आएगा।
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र का सबसे पहले बख्तियारपुर और फतुहा विधानसभा की गिनती 20 राउंड के बाद पूरी होगी। फिर उसके बाद कुम्हरार की गिनती 24 राउंड में पूरी होगी। बांकीपुर की गिनती 27 लेकिन अंतिम परिणाम के लिए मतदाताओं को दीघा विधानसभा के गिनती पूरे होने का इंतजार करना होगा। क्योंकि दीघा में सबसे ज्यादा 439 बूथ है। जिनकी गिनती 31 राउंड के बाद पूरी होने पर ही अंतिम नतीजा सामने आएगा।
* गिनती वाले हर टेबल पर होगी सीसीटीवी से निगरानी
आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग इस बार किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखने वाला है। और ना ही मतगणना के समय कोई भी गलती होने की गुंजाइश है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। और इस विशेष प्रशिक्षण के बाद वित्त और लेखा सेवा के पदाधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। और साथ ही जिस भी टेबल पर गिनती होगी उनके साथ उन्हें तैनात किया जाएगा।
बता दे कि किसी भी तरह की कोई भी कमी ना रह जाए। इसके लिए सभी टेबल पर सीसीटीवी कैमरे के साथ माइक्रो अब्जॉर्बर लगाए गए हैं। ताकि दोनों लोकसभा के मॉनिटरिंग पदाधिकारी मतगणना केंद्र पर रहेंगे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षित कपिल अशोक ने मतगणना केंद्र पर वरीय प्रभार के रूप में एडीएम और अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया है।