लोकसभा चुनाव 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा ने पीछे छोड़ा पटना साहिब को, जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा ने पीछे छोड़ा पटना साहिब को, जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

सातवें और आखिरी चरण के मतदान शुरू हो गया है और लगभग सुबह के 7 बजे से मतदान करने वाले लोग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सातवें और आखिरी चरण की बात करें तो कई दिग्गजों के इज्जत दाव पर लगी है। जिनमें प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 904 उम्मीदवार हैं। जिनका भाग्य का फैसला जनता के द्वारा होना है। और जनता अपना नेता अपना मतदान करके बटन दबाकर कर रही है।
देश के कुल 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 57 निर्वाचन क्षेत्र में आज मतदान हो रहे है। आपको बता दे कि पहले 4 घंटे में वोटिंग की संख्या अच्छी होने की जानकारी आ रही है। सुबह से अगर बात की जाए तो बिहार में करीब दोपहर के 1 तक रिकॉर्ड 35.65% मतदान हुआ है।
बिहार में कुल आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। जिनमें बक्सर, काराकाट, आरा, जहानाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र और सासाराम है। बिहार में पहले 2 घंटे में 10.58% मतदान हुआ, तो वही बात करें पहले 4 घंटे की तो मतदान का प्रतिशत 24.5 रहा यानी की कुल मिलाकर जिस तरीके से समय आगे बढ़ रहा है। मतदान प्रतिशत भी आगे बढ़ता जा रहा है। 6 घंटे बीत जाने के बाद करीब 35% मतदान हुआ।
अब बात की जाए पटना के दोनों लोकसभा सीट की तो पाटलिपुत्र में 1 बजे तक सबसे ज्यादा 40.78 फीसद मतदान हुआ, तो वहीं पटना साहिब में सबसे कम 29.22 फीसद मतदान होने की जानकारी सामने आ रही है।
अब बात करें बिहार के अन्य लोकसभा सीटों की तो वहां भी मतदान का प्रतिशत अभी भी पटना के लोकसभा क्षेत्र से कम ही रहा है। बता दे की सुबह 7 से लेकर दोपहर के 1 बजे तक नालंदा में 32.94%, आरा में 33.007 प्रतिशत, बक्सर में 37.79 प्रतिशत, पटना साहिब में 29.22%, पाटलिपुत्र में 40.78%, जहानाबाद में 36.66%, सासाराम में 37.1.2% और सबसे ज्यादा चर्चा में बना रहने वाला काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 29.5% मतदान हुआ है।