5 सीटों पर दिग्गज नेताओं का किस्मत दांव पर, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूढ़ी, और चिराग पासवान इनमें से किसका खुलेगा किस्मत का ताला
5 सीटों पर दिग्गज नेताओं का किस्मत दांव पर, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूढ़ी, और चिराग पासवान इनमें से किसका खुलेगा किस्मत का ताला
बिहार में आज सुबह से ही पांच लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है।
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता के हाथों से होना है।
आपको बताते चले कि एनडीए और महागठबंधन के बीच इन पांचों सीटों पर सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। पांचवें चरण में रोहिणी आचार्य, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, शिवचंद्र राम, अजय निषाद जैसे बड़े नेताओं के किस्मत का फैसला और इज्जत दाव पर है।
चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन तक सभी कमर कस चुके हैं और तैयारी के अनुसार मतदान करवा रहे हैं।
आपको बताते चले कि पांचवें चरण के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें अगर मतदाताओं की बात करें तो कल 95 लाख 11 हजार 86 मतदाता है। जिसमें 49 लाख 99हजार 627 पुरुष मतदाता है और 45 लाख 11 हजार 259 महिला मतदाता की संख्या है साथ ही साथ थर्ड जेंडर की 300 मतदाता पांचवें चरण में वोट देंगे।
अगर हम बात करें वैसे मतदाताओं की जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है तो उनकी कुल संख्या 3020 है जबकि उससे अधिक के उम्र वाले मतदाता की संख्या 10 है।
पांचवें चरण के मतदान के लिए कुल 9436 बूथों पर मतदान चल रहा है।
जिसमें वैलेट से 11323, वीवीपैट से 1267 और कंट्रोल यूनिट से 11323 की संख्या मतदान करने के लिए निर्धारित की गई है। अगर हम बात करें प्रति बूथ मतदाता की तो 1008 मतदाता हर बूथ से अपना-अपना मत का प्रयोग करेंगे यानी की वोट देंगे।
पांचवें चरण के लिए 5 सीटों में सबसे पहले हम सारण की बात करें तो यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक दूसरे के सामने मैदान में है। इनके अलावा कुल 14 प्रत्याशी भी सारण लोकसभा से चुनाव मैदान में खड़े हैं। अगर सारण के कुल वोटरों की बात की जाए तो 17 लाख, 95 हजार, 010 मतदाता यहां पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सारण के बाद हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी लोजपा (रा) से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का सीधा मुकाबला राजद के शिवचंद्र राम से है। जहां से अन्य प्रत्याशी की बात कर तो इनके अलावा 14 अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। अगर वोटरों की बात की जाए तो हाजीपुर से कुल 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पांचवें चरण के तीसरे लोकसभा क्षेत्र में आता है सीतामढ़ी, जहां से एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर का सीधा मुकाबला राजद के पूर्व सांसद रहे अर्जुन राय से है। इनके अलावे सीतामढ़ी से अन्य 14 प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया और चुनावी मैदान में इन्हें टक्कर दे रहे हैं। अगर कुल वोटरों की बात की जाए तो 19 लाख, 47 हजार, 996 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पांचवें चरण में चौथा लोकसभा क्षेत्र है मुजफ्फरपुर। जहां बीजेपी के राम भूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर अजय निषाद आमने-सामने है। यानी दो निषादों की सीधी टक्कर मुजफ्फरपुर लोकसभा में लोगों को देखने को मिलेगा। जो की काफी दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। अगर अन्य प्रत्याशी की बात करें तो कुल 26 प्रत्याशी इस बार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तो वहीं कुल वोटरों की संख्या 18 लाख, 66 हजार, 106 के लगभग बताई जा रही है।
अब बात मधुबनी लोकसभा क्षेत्र की किया जाए तो यहां से बीजेपी के सांसद अशोक यादव के खिलाफ राजद ने मोहमद फातमी को प्रत्याशी के रूप में उतारा है और इनके अलावा कुल 12 प्रत्याशी मैदान में सीधी टक्कर दे रहे हैं। अगर वोटर की बात की जाए तो 19 लाख, 34 हजार, 980 मतदाता इस बार वोट दे रहे हैं।