काराकाट में पवन सिंह और अक्षरा सिंह आमने-सामने
काराकाट में पवन सिंह और अक्षरा सिंह आमने-सामने में पवन सिंह के आमने-सामने लायगी बीजेपी को?
PATNA: पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों राजनीतिक मैदान में होंगे आमने-सामने । जिससे पवन सिंह को लगा है झटका कभी वह फिल्मी दुनिया में दोनों साथ में काम किया था l अब राजनीति के दौरान वही एक दूसरे के आमने-सामने चुनाव प्रचार के लिए नजर आएंगे l
भाजपा कोटे से मंत्री बने संतोष सिंह ने यह बताया है कि पवन सिंह के खिलाफ भोजपुरी फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह काराकाट से चुनाव प्रचार करेंगी।मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया के बातचीत के दौरान यह बताया है कि यह फोटो लेने वालों की भीड़ है ना कि वोट देने वालों की। कुछ क्षण सब्र कीजिए अक्षरा सिंह के साथ फोटो देते हुए नजर आएगी और एनडीए के लिए वोट मांगते दिखेगी।
मंत्री संतोष सिंह ने नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार पीएम बनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने यह बताया है कि काराकाट में राजपूत समाज एनडीए के साथ है। यह बता दे की पवन सिंह राजपूत समाज से आते हैं और काराकाट में राजपूत की संख्या काफी अधिक है l इसलिए पिछले कुछ दिनों से लोकसभा क्षेत्र के लिए कई इलाकों मे गए है ।