स्वास्थ्य

आम का बागवानी करने वाले किसान हो जाइए सावधान, इस खतरनाक कीड़ा की वजह से हो जाएगा फसल बर्बाद

आम का बागवानी करने वाले किसान हो जाइए सावधान, इस खतरनाक कीड़ा की वजह से हो जाएगा फसल बर्बाद

पटना डेस्क:- आम बागवानी करने वाले किसानों के लिए अगर आम अच्छी हो तो उनके लिए वरदान साबित होता है, लेकिन इस बार किसानों के लिए बुरी खबर है

क्योंकि आम में दहिया कीट और मधुआ कीट का प्रभाव बढ़ गया है, इससे आम के उत्पादन पर बड़ा असर पड़ सकता है ऐसे में आम के बागवानी करने वाले किसानों को समय रहते आम के पौधा का उचित इलाज की व्यवस्था कर लेना चाहिए, दहिया किट की वजह से अबकी बार आम के फसलों में भारी नुकसान हो सकती है,

दहिया कीट की वजह से प्रभावित और और मधुआ कीट आम की टहनियों को रस को चूसना शुरू कर देते हैं, जिससे आम के पेड़ के टहनी धीरे-धीरे कमजोर होते जाती है, हवा की हल्की दबाव से भी टहनी टूटकर जमीन पर गिर जाती है

टहनी में लगे हुए आम भी गिर जाते हैं मधुआ कीट भी टहनी के रस को चूसती है, जिससे दोनों कीटों के अलावे आम में रेड बैंडेड कैटर पिलर कीट लगता है, जो की आम में सीधा सुराग करके उसे तबाह कर देता है

आम के पौधों का बचाव कैसे करें? आई विस्तार से बताते हैं आम का पौधा संरक्षण जैव नियंत्रण प्रयोगशाला के सहायक निदेशक अरविंद कुमार सिंह बताते हैं कि दहिया किट का प्रकोप को बहुत ज्यादा बढ़ गया है

आम का पेड़ को तबाह कर रहा है ऐसे में किसानों को समय रहते हुए फैसला लेना पड़ेगा और किसानों को बाई फैन थरीन टेल स्टार एक एमएल प्रति लीटर पानी में घोलकर आम के पौधों पर छिड़काव करना चाहिए

या फिर एमिडा क्लारोपीड 17.8 एसएल एक एमएल तीन लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करना चाहिए दवा में प्लानो फिक्स भी मिल लेना चाहिए प्लानो फीक्स आम की टहनी को बहुत मजबूत करने में कारगर साबित होती है

5/5 - (1 vote)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button