काराकाट हॉट लोकसभा सीट से सम्राट चौधरी का खुला चुनौती, कह दिया बड़ी बात
काराकाट हॉट लोकसभा सीट से सम्राट चौधरी का खुला चुनौती, कह दिया बड़ी बात
पटना डेस्क:- काराकाट लोकसभा क्षेत्र से आज पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का भाव नामांकन सह आशीर्वाद सभा आयोजित किया गय
उपेंद्र कुशवाहा के आशीर्वाद सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित RLM उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में सम्मिलित हुए
और लोगों से काराकाट की जनता से उपेंद्र कुशवाहा को जीतकर मोदी सरकार को मजबूत बनाने का आह्वान किया, सम्राट चौधरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का परिणाम है कि आज देश का डंका दुनिया में बज रहा है उन्होंने कहा कि 2014 में जब देश का बागडोर मोदी जी ने संभाला था तो देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के मामले में 12वीं नंबर पर थी पर इस नेतृत्व का कमाल है कि हम आज पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं
लोगों का भरोसा देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी उन्होंने उत्साहित जनता को देखकर दावा किया कि समस्तीपुर की जागरूक जनता, गरीब, दलित, पिछले, महिला, युवा के हित में कार्य कर रही मोदी जी के सरकार को फिर से एक बार ला रही है
उन्होंने आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार में RJD की सरकार रही लेकिन किसी एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया गया विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए आरक्षण की शुरूआत उनके घर से शुरू होती है और घर पर ही समाप्त हो जाती है
लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तब पत्नी को बना दिया जब उपमुख्यमंत्री का समय आया तो एक बेटा को उपमुख्यमंत्री बना दिया और एक बेटा को मंत्री बना दिया इस चुनाव में एक टूरिस्ट बेटी को सारण से उतार दिए हैं। यही है लालू यादव का आरक्षण नीति