आस्था

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इस दिन हो रहा है मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण, जानें होगा कितना शुभ

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं

Akshaya Tritiya 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है. यह अबूझ मुहूर्त के कारण मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ दिन होता है. इस दिन शादी विवाह से लेकर गूह प्रवेश जैसे मांगलिक और शुभ कार्य किए जाते हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी अत्यंत शुभ मानी जाती है. इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग (Yoga on Akshaya Tritiya) बन रहे हैं. इस दिन सुकर्मा योग (Sukarma yoga) बन रहा है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन से योग बनने वाले हैं.

अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 11 मई को देर रात 2 बजकर  50 मिनट को समाप्त होगी. अक्षय तृतीया की पूजा के लिए 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक शुभ समय है. सोने के खरीदारी के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं.

अक्षय तृतीया को शुभ योग

ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. सुकर्मा योग 10 मई को दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर 11 मई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट रहेगा. रवि योग पूरे दिन है. रवि और सुकर्मा योग शुभ कार्यों और सोने की खरीदारी के लिए शुभ हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है.  दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर तैतिल करण योग बन रहा है. इसके बा गर करण योग भी बन रहा है. ये सभी योग स्वर्ण खरीदारी के लिए शुभ हैं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button