मनोरंजन

रणबीर-आलिया को छोड़ किसी और के साथ आउटिंग पर निकलीं राहा कपूर, कैमरे में कैद हुए क्यूट एक्स्प्रेशन

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

Raha Kapoor With Ayan Mukerji: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं. वहीं उनकी बेटी राहा कपूर भी उनकी तरह ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

राहा कपूर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ऐसे में राहा जब भी कैमरे के सामने आती हैं फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो जाते हैं. हाल ही में रणबीर-आलिया की लाडली को फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ सैर करते देखा गया.

अयान मुखर्जी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर के साथ कैफे के बाहर नजर आए. इस दौरान राहा डायरेक्टर की गोद में नजर आईं.

राहा कपूर के लुक की बात करें तो ग्रीन प्रिंट वाले व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट पहने वे काफी प्यारी लग रही थीं. इस दौरान उनके पैरों में ब्लैक शूज भी दिखाई दिए.
खास बात ये थी कि हमेशा की तरह इस बार राहा ने दो चोटियां नहीं बांधी हुई थीं. उनके हाथ में एक पैकेट भी नजर आया.
राहा कपूर इस दौरान काफी चिड़चिड़ी दिखाई दे रही थीं. हालांकि उनके गुस्से वाले एक्स्प्रेशन्स के साथ भी उनके चेहरे पर क्यूटनेस झलक रही थी.
Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button