कपिल के शो में सनी देओल ने की बहू की तारीफ, जानें कौन हैं बेटे करण देओल की पत्नी द्रिशा आचार्य?
डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४
सनी देओल इस वक्त चर्चा में आ गए हैं. एक्टर अपने भाई और एक्टर बॉबी देओल के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे हैं जहां उन्होंने कई बातें बताई है.
करण और द्रिशा बचपन के दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. करण और द्रिशा ने पिछले साल 18 जून को शादी रचाई थी.
सनी ने कपिल के शो में बताया है कि कैसे एक दम से बुरे वक्त के बाद उनके परिवार में एक बहुत अच्छा फेज आया. पिछले साल उनकी फिल्म गदर, बॉबी की फिल्म एनिमल और पिता धर्मेंंद्र की फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
अपने परिवार की इस सफलता का श्रेय सनी देओल ने अपनी नई नवेली बहू द्रिशा आचार्य को दिया है. जी हां, सनी ने कपिल के शो में कहा कि जब से उनकी बहू घर में आई है तब से उनके परिवार में सब कुछ अच्छा हो रहा है.
सनी देओल ने अपनी बहू को बेटी बताया है. उन्होंने कहा कि- कई सालों से हमारे घर में चीजें सही नहीं चल रही थी. लेकिन फिर मेरे बेटे की शादी हुई और मेरे घर में बेटी आ गई. तभी से हमारी किस्मत बदल गई.