ट्रेंडिंग

जब तक अनंत सिंह हमारे साथ…’, ‘छोटे सरकार’ के जेल से बाहर आने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

Tejashwi Yadav: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर निकलते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे. अब, अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

दरभंगा में चुनावी जनसभा के दौरान गोधरा कांड को लेकर लालू यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किस पर गुस्सा निकाला था. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कम से कम हमारी बात नहीं तो, अटल बिहारी वाजपेयी जी की बात को मान लें. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी, जिसने तीन हजार लोगों का शोषण किया था. वहां भी उनके समर्थन में यही बोले थे.

15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर निकले अनंत सिंह 

बता दें कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदाद के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है. अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गए हैं. ऐसे में मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले मतदान से पहले अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, उन पर एके-47 रखने का आरोप है. इसके लिए कोर्ट ने उन्हें दस साल की सजा सुनाई थी. वह पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button